इंदौर में कर्फ्यू की छूट में 28 मार्च से वाहनों के लिए ऑड-ईवन

Odd Even in Indore : इंदौर। कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। इंदौर में 15 मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने और सख्ती करने का फैसला किया है। इसी सिलसिले में इंदौर में लगाए गए कर्फ्यू में छूट के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाहनों के संचालन के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था लागू की जाएगी। तय व्यवस्था के तहत एक दिन ऑड नंबर, दूसरे दिन ईवन नंबर के वाहन बाहर निकल सकेंगे, जबकि तीसरे दिन पूरी तरह बंद रहेगा। यह व्यवस्था 28 मार्च से शुरू होगी। सभी नागरिक अनिवार्य रूप से मास्क लगाएंगे। छूट के समय को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक किया गया है। शासन ने तय किया है दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति और चार पहिया वाहन पर दो लोग ही घर बाहर निकल सकेंगे।


छूट का समय घटाया


- अब सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक मिलेगी छूट न इस दौरान एक दिन ऑड, एक दिन ईवन नंबर के वाहन और तीसरे दिन कोई वाहन नहीं निकलेंगे।