नई दिल्ली। चीन नें कोराना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अबतक वायरस की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मुंबई में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मिले हैं। मरीजों के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में चार स्पेशल वार्ड बनाए गए है। तीनों चीन और हांगकांग की यात्रा कर वापस लौटे थे।
लड़की के कारण फैला कोरोना वायरस
वहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक लड़की के कारण Coronavirus फैला है। एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक चाइनीज लड़की बड़े स्वाद लेकर चमगादड़ का सूप पीते हुए दिख रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार स्तनधारी चमगादड़ को खाने और उसका सूप पीने के बाद लड़की में कोरोना वायरल (Coronavirus) पना और उसी से दूसरों में फैल गया।
शोधकर्ताओं के अनुसार ये वायरस एक नए प्रकार का कोरोनावायरस है। चीन में कोरोनावायरस से लगभग 300 लोग संक्रमित हुए हैं। 1960 के दशक में कोरोनावायरस पहली बार मनुष्यों में पाए गए थे। आम तौर पर इससे केवल बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ जैसी शिकायतें होती है। हालांकि इस वायरस का नया रूप काफी घातक है। अधिकारियों का मानना है कि 11 मिलियन लोगों के शहर में हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट प्रकोप का केंद्र है। इसे 1 जनवरी को बंद कर दिया गया था।
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बयान जारी करते हुए यात्रियों को वुहान में जानवरों के बाजारों में जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि वह बिना पका मीट न खांए। लोगों से कहा गया है कि वह इस रोग से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचे और अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोए। डब्ल्यूएचओ ने स्पसफिक ट्रेवल वॉर्निंग जारी नहीं की है।
कोरोना वायरस के मरीजों को जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, बुखार जैसे शुरूआती लक्षण नजर आते हैं। बाद में यह न्यूमोनिया में बदलकर किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके चलते फेफड़ों में भी गंभीर किस्म का संक्रमण हो जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बचाव के लिए हाथ साबुन, पानी और अल्कोहल युक्त हैंड रब से धोने, खांसते, छींकते समय नाक और मुंह टिश्यू या हाथ से ढंकने, जिन लोगों को सर्दी हो उनके नजदीक जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा खाना, मांस और अंडों को अच्छी तरह पकाकर खाने की हिदायत दी गई है। जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों से बचने की भी सलाह दी गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह वायरस सी फूड से जुड़ा है और विषाणुओं के परिवार का है। वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ समेत दूसरे पशुओं में भी पहुंच रहा है। संक्रमित व्यक्ति खांसी, छींक या हाथ मिलाकर वायरस दूसरों तक पहुंचा सकता है।