स्कॉर्पियो से आए माफिया ने कट्‌टा अड़ाकर लुहांगी व लाठियों से पीटा

खोड़ क्षेत्र में वनकर्मियों पर हुए हमले के बाद घायल डिप्टी रेंजर मोहन स्वरूप गुप्ता व वनरक्षक नीरज राजौरिया (काली जैकेट में)


अमले के गाड़ी चालक पर कट्टा अड़ाया, नीचे उतरे डिप्टी रेंजर गुप्ता और वन रक्षक पर कर दिया हमला

धारा 307 का केस दर्ज नहीं हुआ, एसपी से बात की है

एफआईआर दर्ज हो गई है, लेकिन धारा 307 का केस दर्ज नहीं हुआ है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है। उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब आगे जितने भी अवैध उत्खनन हैं, उन चौकियों में मजबूती से कार्रवाई की जाएगी। खनन कराने वाला शिक्षक व उसके बेटे हैं। शिक्षक को भी निलंबित कराएंगे। वायपी सिंह, सीसीएफ शिवपुरी एमएलसी रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाई जाएगी